Mujhko Agar Ijaazat Ho

मुझको अगर इजाजत हो तो मैं एक गीत सुनाऊ
महफ़िल में शामिल हो के आप का दिल बहलाऊ

मुझको अगर इजाजत हो तो मैं एक गीत सुनाऊ
महफ़िल में शामिल हो के आप का दिल बहलाऊ

हे आप के उठे कदम क्यों मेरी आवाज पे
आ गए कुछ शेर याद हुस्न के अंदाज पे
आप के उठे कदम यूँ मेरी आवाज पे
आ गए कुछ शेर याद हुस्न के अंदाज पे
मुझको अगर
मुझको अगर इजाजत हो तो आगे बात बढ़ाऊ
महफ़िल में शामिल हो के आप का दिल बहलाऊ

हे ए ए ए ए ए ए ए
इस मजे की रात में चांदनी का नाम लू
आपसा कोई नहीं मै किसी का नाम लू
हे इस मजे की रात में चांदनी का नाम लू
आपसा कोई नहीं मै किसी का नाम लू
मुझको अगर
मुझको अगर इजाजत हो तो नाम कोई दे जाऊ
महफ़िल में शामिल हो के आप का दिल बहलाऊ
हे ए ए ए ए ए ए ए ए
हे ए ए ए ए ए ए ए ए
हो ओ ओ

आप का दिल बहलाऊ
अजी आप का दिल बहलाऊ
मै आप का दिल बहलाऊ
हा हा आप का दिल
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE