Lalkaar

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

है लिए हथियार दुश्मन ताक मे बैठा उधर(ओ ओ ओ)
और हम तैयार है सिना लिए अपना इधर(ओ ओ ओ)
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल मे है
सरफरोशनी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है(ओ ओ ओ)

है लिए हथियार दुश्मन ताक मे बैठा उधर

हाथ जिनमे हो जुनू काटते नही तलवार से(ओर हम तैयार है सिने लिए अपना इधर)
सर जो उठ जाते है वो झुकते नही ललकार से(खून से खेलेंगे होली अगर वाटन मुस्किल मे है)
सरफरोशनी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है
हाथ जिनमे हो जुनू कटते नही तलवार से
हाथ जिनमे हो जुनू
सर जो उठ जाते है वो झुकते नही ललकार से(कटते नही तलवार से)
झुकते नही ललकार से
ओर भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल मे है(ओर भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल मे है)
सरफरोशनी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है(सरफरोशनी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है)

हम तो घर से निकले ही थे सर पे बाँध के कफ़न
जान हथेली पर लिए लो बढ़ चले है ये कदम
जिंदगी तो अपनी महमा मौत की महफ़िल मे है
सरफरोशनी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है

दिल मे तूफ़ानो की टोली ओर नसो मे इंक़लाब
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमे रोको ना आज
दूर रह पाए जो हमसे दम कहा मंज़िल मे है
सरफरोशनी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है
सरफरोशनी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP