मैं आया दीवाना, मैं आया मस्ताना
जलता हु हर पल मैं, मैं ही हूं परवाना
किसने पुकारा है, किसने है ललकारा
आया हु धरती पे किस्मत का मैं तारा
देखो 2000 जमाना आ गया
देखो 2000 जमाना आ गया
देखो 2000 जमाना आ गया
मिल के जीने का बहाना आ गया
बच के रहना है दीवाना हूं मैं
देखो 2000 जमाना आ गया
देखो 2000 जमाना आ गया
मिल के जीने का बहाना आ गया
बच के रहना है दीवाना हूं मैं
देखो 2000 जमाना आ गया
मिल के जीने का बहाना आ गया
होंगी नई बात सोचो क्या होगी राते
होंगी नई बात सोचो क्या होगी राते
पहले जो ना थी वो होगी मुलकाते
जो चला गया भूल जा क्या किसी से गिला
जो चला गया भूल जा क्या किसी से गिला
तेरे नज़र का निशान हु मैं
देखो 2000 जमाना आ गया
देखो 2000 जमाना आ गया
मिल के जीने का बहाना आ गया, बच के रहना
खुल के सब करेंगे हम न अब डरेंगे
खुल के सब करेंगे हम न अब डरेंगे
दुश्मन से लड़ेंगे हसीनो पे मारेंगे
कोई तो कहे बेवफा कोई तो दिलरुबा
कोई तो कहे बेवफा कोई तो दिलरुबा
पर मैं मैं हूं सयाना हूं मैं
हां दीवाना हूं मैं
देखो 2000 जमाना आ गया
देखो 2000 जमाना आ गया
मिल के जीने का बहाना आ गया
बच के रहना दीवाना हूं मैं
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký