Kya Mil Gaya Hay Kya Kho Gaya

क्या मिल गया, हाय, क्या खो गया
मुझे मेरे बालम ये क्या हो गया

हम खो गए, हाय, तुम खो गए
मोहब्बत की राहों में दिल खो गया

क्या मिल गया, हाय, क्या खो गया
मुझे मेरे बालम ये क्या हो गया

ओये ओये हम खो गए,ओजी, तुम खो गए
मोहब्बत की राहों में दिल खो गया

ये ख़ुशियों के प्याले छलकते चलेंगे
हवाओं के आँचल महकते चलेंगे

नए रास्ते ख़ुद-ब-ख़ुद खुल चलेंगे
जिधर से भी हम-तुम बहकते चलेंगे ओ बहकते चलेंगे आ आ आ

क्या मिल गया, हाय, क्या खो गया
मुझे मेरे बालम ये क्या हो गया

हम खो गए, अजी, तुम खो गए
मोहब्बत की राहों में दिल खो गया

जहाँ से सफ़र ये शुरू हो रहा है
नए इक ज़माने की वो इब्तिदा है

कहीं तुम कभी तुम भुला तो न दोगे
धड़कता हुआ दिल मेरा पूछता है दिल मेरा पूछता है आ आ आ आ

हम खो गए, हाय, तुम खो गए
मोहब्बत की राहों में दिल खो गया

क्या मिल गया, हाय, क्या खो गया
मुझे मेरे बालम ये क्या हो गया

हर एक बात गीतों में ढलने लगी है
हर एक आरज़ू फिर मचलने लगी है

हो तुम अपनी इन आँखों का जादू तो देखो
कि दुनिया ही मेरी बदलने लगी है हो बदलने लगी है आय हाय आय हाय

क्या मिल गया, हाय, क्या खो गया
मुझे मेरे बालम ये क्या हो गया

हम खो गए, हाय, तुम खो गए
मोहब्बत की राहों में दिल खो गया
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE