Mizaj E Girami Hua Hai Aapki

म हम्म म हम्म म हम्म म हम्म
ओ ओहो हो
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी
बड़ी ख़ूबसूरत अदा है आपकी
बड़ी खुबसूरत निगाह है आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी

खोया खोया सा कुछ गुमसुम
मै आजकल रहता हूँ हर महफ़िल में
खोया खोया सा कुछ गुमसुम
मै आजकल रहता हूँ हर महफ़िल में
कोई दवा तो बतलाओ के दर्द रहता है
ज़रा सा दिल में
यही दर्द ए दिल तो दवा है आपकी
यही दर्द ए दिल तो दवा है आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी

मरज़ी है आज क्या फिजा की
जो आज मेरा दिल यूँ ही धड़का रही है
मरज़ी है आज क्या फिजा की
जो आज मेरा दिल यूँ ही धड़का रही है
क्या हो गया है इस हवा को
जो ऐसे मेरी जुल्फों को बिखरा रही है
करे क्या के आशिक़ हवा है आपकी
करे क्या के आशिक़ हवा है आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी

आये न नींद मुहब्बत में
तो रात सुहानी कोई कैसे गुज़ारे
आये न नींद मुहब्बत में
तो रात सुहानी कोई कैसे गुज़ारे
सोता है चैन से ज़माना
गुजरता हूँ मै रात गिन गिन के तारे
खता है यह किसकी खता है आपकी
खता है यह किसकी खता है आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी
बड़ी खूबसूरत अदा है आपकी
बड़ी खुबसूरत निगाह है आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी
मिज़ाज ए गरामि दुआ हे आपकी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP