कुछ अनोखे rools है
इस अनोखी जंग के
हो बाल हैं सफ़ेद
और ख्वाब आसमानी रंग के
कुछ अनोखे rools है
इस अनोखी जंग के
हो बाल हैं सफ़ेद
और ख्वाब आसमानी रंग के
ज़िन्दगी के पन्नो पे
झुर्रियों की सियाही से
ऐसा कुछ लिखेंगे हम
सब के होश उड़ायेंगे हम
हो रहे नए नए उसी पुराने ढंग से
हो बाल हैं सफ़ेद
और ख्वाब आसमानी रंग के
Uhh yehhhhh
बरसों से टक्कल को
धुप ने छुआ नहीं
बरसों से इस दिल में
कुछ भी हुआ नहीं
बरसों से टक्कल को
धुप ने छुआ नहीं
बरसों से इस दिल में
कुछ भी हुआ नहीं
उठ खड़ा हुआ हूँ मैं
इक उधार की उमंग से
हो बाल हैं सफ़ेद
और ख्वाब आसमानी रंग के
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
बूढी ज़िन्दगी से
आँख भी लड़ाई है
वक़्त के मसलों में
टाँग भी अड़ाई है
ओओओओओ
बूढी ज़िन्दगी से
आँख भी लड़ाई है
वक़्त के मसलों में
टाँग भी अड़ाई है
उलझी सी हवा में भी
हम मस्त है पतंग से
हो बाल हैं सफ़ेद
और ख्वाब आसमानी रंग के
कुछ अनोखे रूल्स है
इस अनोखी जंग के
हो बाल हैं सफ़ेद
और ख्वाब आसमानी रंग के
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký