Lyrics

Armaan Malik có 16 bài viết

All the lyrics of the latest singer Armaan Malik

Le Ja Zakhm Tere - Armaan Malik

ओ ओ ऐ ऐ ओ ओ
ले जा ज़ख्म तेरे
जो तूने दिए
अब इनकी जरूरत नहीं
झूठे वादे किए
झूठे सपने दिए
तेरे बिन
...
Xem thêm

Hua Hain Aaj Pehli Baar - Armaan Malik

हुआ है आज पेहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हे देखा तो जाना ये
के क्यूँ दुनिया में आया हूँ
हुआ है आज
...
Xem thêm

Kabhi To Nazar Milao - Armaan Malik

कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
जो नहीं कहा है
कभी तो समझ भी
...
Xem thêm

Roke Na Koi - Armaan Malik

मुझे में अरमान इतने हैं
आसमान में देखो तारे जितने हैं
रोके ना कोई दिल को
वो वो वो ऊ वो वो
वो वो वो ऊ वो
...
Xem thêm

Beech Raaste - Armaan Malik

मंज़िलों ने राहों को चुना
धड़कनों ने बाहों को चुना
खुल गए ख़्वाबों के सिरे
बीच रास्ते बीच रास्ते
लकीरों
...
Xem thêm

Bol Do Na Zara - Armaan Malik

इतनी मोहब्बत करो ना
मैं डूब ना जाऊं कहीं
वापस किनारे पे आना
मैं भूल ना जाऊं कहीं
देखा जबसे हे चेहरा
...
Xem thêm

Sunday - Armaan Malik

टूट गयी कमर हाय हाय
जावे अब किधर हाय हाय
साला काहे को है आया संडे
साफ़ सफाई करने का है दिन ये
मरे पोता मार्
...
Xem thêm

Tu Hi Hai - Armaan Malik

तू ही है मुझ को जो दे खुशी
तू ही है मुझ में जो आ बसी
तू ही है हन तू है हैं वहीं
जिसके बिन मैं कुच्छ भी तो
...
Xem thêm

Pehla Pyaar - Armaan Malik

हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा
...
Xem thêm

Kyon - Armaan Malik

क्यों तेरे बिन ये ज़िन्दगी
लगती है इक सजा बेवजह
न जाने क्यों
क्यों मीलों के फासले
दोनों के दरमियान
हो गए
...
Xem thêm

Kuch Anokhe Rules - Armaan Malik

कुछ अनोखे rools है
इस अनोखी जंग के
हो बाल हैं सफ़ेद
और ख्वाब आसमानी रंग के
कुछ अनोखे rools है
इस अनोखी
...
Xem thêm

Bas Is Pal Mein - Armaan Malik

बस इस पल में
कहदूँगा मैं
दिल की हर बात
तेरी खातिर
मिट गए हैं
मेरे दिन रात
बस इस पल में
कहदूँगा
...
Xem thêm

Beat Juunglee - Armaan Malik - Prakriti Kakar

याहू
या या या या
याहू
या या या या
मैं तुझे देख के लट्तू हो गया
घूम रहा हूँ गोल-गोल
Background
...
Xem thêm

Sunlena Sunlena - Armaan Malik - Shweta Pandit

अरे अरे अरे अरे
अरे अरे अरे अरे
हौसला चट्टान सा
वक्त को हम रोक दे
पा लेंगे है पाना है जो किनारा
हम तेरा
...
Xem thêm

Like This - Armaan Malik - Shy'm

Shake shake shake shake
Shake shake shake
आँखे ना दिखा नंगा कर देंगे यहां
Like this like this like this
...
Xem thêm

A S K - Armaan Malik - Shy'm

वो था अकेला ना था सहारा
बिखरा हुआ था वो बेचारा
टूट चुका था बुरा था नज़ारा
कैसे समझाऊ मेरे यारा ओ हो ओ ओ हो
...
Xem thêm