Sunday

टूट गयी कमर हाय हाय
जावे अब किधर हाय हाय
साला काहे को है आया संडे
साफ़ सफाई करने का है दिन ये
मरे पोता मार् झाड़ू गिर गिर के
हे भेजा फिरने का संडे
फिर से क्यों है आ गया संडे
जायेगा कब जायेगा संडे
मंडे
थर्सडे फ्राइडे सैटरडे जायेंगे
तो फिर से आ ही जायेगा संडे

यू स्टुपिड रास्कल बिन मुर्गी के अंडे
थिस इस नॉट योर आंटी का घर
थिस इस झोन कक्कर’स ओफ्तें हगे
चाल काम कर
अरे बाप रे
फिर से क्यों है आ गया संडे
जायेगा जायेगा कब संडे
मंडे
थर्सडे फ्राइडे सैटरडे जायेंगे
तो फिर से आ ही जायेगा संडे
मुश्किल है कैसी आवाज है हिलती
देखो न रुकती क्यों आये साली हिचकी
कैसे इसको रोकू सोचु मैं यह सोचूं
पानी जो मैं पी लो तो आती है सुसु
चल हट
अदा पड़ा कोण पड़ा
किस्मे ताकत सबसे ज्यादा
राघव दादा
दादा दादा
राघव दादा हो जाओ तुम ठन्डे
वार्ना जाये हसल के दो डंडे
हे भेजा फिरने का संडे
चैन खुली की मैन कुली
चैन खुली की मैन कुली
चैन खुली की मैन कुली की
मैं कुली की चैन खुली की
टूट गयी कमर हाय हाय
जावे अब किधर हाय हाय
साला काहे को है आया संडे
शाम को पढाई करने का है दिन ये
मरे पोता मार् झाड़ू गिर गिर के
हे भेजा फिरने का संडे
फिर से क्यों है आ गया संडे
जायेगा कब जायेगा संडे
मंडे
थर्सडे फ्राइडे सैटरडे जायेंगे
तो फिर से आ ही जायेगा संडे
कोई आज आ जाये
मम्मी डैडी मेरे बन जाये
और मुझे अपने घर ले जाये.
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP