Kesa Pake Tan Pran Thake

केस पके तन प्रान थके
केस पके तन प्रान थके
अब राग-अनुराग को भार उतारो
मोह महा मद पान कियों
अब आत्म ज्ञान को अमीरत ढारो
जीवन के अंतिम अध्याय मे त्याग करो और दीक्षा धारो
राम को सौप के राज और पाठ करो तप आपनू जन्म सुधारों
राम को सौप के राज और पाठ करो तप आपनू जन्म सुधारों
करो तप आपनू जन्म सुधारों
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE