Kaun Hoon Main Kya Naam Hai Mera

बच्ची तू कौन है
क्या नाम है तुम्हारा
बच्ची तुम किधर से आया
बोलो बोलो ना बोलो बोलो

कौन हूँ मैं क्या नाम है मेरा
मैं कहा से आई हूँ
मैं परियों की शहज़ादी
मैं आसमान से आई हूँ
कौन हूँ मैं क्या नाम है मेरा
मैं कहा से आई हूँ
मैं परियों की शहज़ादी
मैं आसमान से आई हूँ

ना जापानी गुड़िया हूँ ना
मैं बगाल का जादू हूँ
ना जापानी गुड़िया हूँ ना
मैं बगाल का जादू हूँ
ढूंड रहे हो तब जिसको मैं
वहीं तुम्हारी खुश्बू हूँ
उड़कर सीधी मैं जन्नत
के गुलसिटा से आई हूँ
मैं परियों की शहज़ादी
मैं आसमान से आई हूँ

ख़ान चाचा और चौबे दादा
आपस में क्यूँ लड़ते हो
ख़ान चाचा और चौबे दादा
आपस में क्यूँ लड़ते हो
मैने उनको देखा है तुम
जिनकी किताबें पढ़ते हो
राम रहीम वहीं रहते है
मैं जहाँ से आई हूँ
मैं परियों की शहज़ादी
मैं आसमान से आई हूँ

इक दिन मैने देखा तोसे
स्वर्ग के पहरे दारों को
इक दिन मैने देखा तोसे
स्वर्ग के पहरे दारों को
तोता मैना वाली कह
होगी यार हज़ारों को
मैं उससे तोता मैनवाली
दास्तान से आई हूँ
मैं परियों की शहज़ादी
मैं आसमान से आई हूँ
कौन हूँ मैं क्या नाम है मेरा
मैं कहा से आई हूँ
मैं परियों की शहज़ादी
मैं आसमान से आई हूँ
ला ला ला ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला ला ला ला)
ला ला ला ला ला ला ला ला ला (हम्म हम्म हम्म हम्म)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP