Ankh Khulte Hi Tum

आ आ आ आँख खुलते ही तुम छुप गए हो कहा
आँख खुलते ही तुम छुप गए हो कहा
तुम अभी थे यहाँ तुम अभी थे यहाँ
आँख खुलते ही तुम छुप गए हो कहा

अभी साँसों की खुश्बू हवाओं में है
अभी कदमों की आहट फिज़ाओ में है
अभी साँसों की खुश्बू हवाओं में है
अभी कदमों की आहट फिज़ाओ में है
अभी शाखो में है उंगलियों के निशा
तुम अभी थे यहाँ तुम अभी थे यहाँ
आँख खुलते ही तुम छुप गए हो कहा

तुम जुदा होके भी मेरी राहों में हो
गरम अश्को में हो सर्द आहो मे हो
तुम जुदा होके भी मेरी राहों में हो
गरम अश्को में हो सर्द आहो मे हो
चांदनी में झलकती है परछाईया
तुम अभी थे यहाँ तुम अभी थे यहाँ
आँख खुलते ही तुम छुप गए हो कहा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE