Ram Kare Ke Umar Qaid

राम करे के उम्र क़ैद हमें
साथ साथ हो जाये

तुझे मुझे
तुझे मुझे मुझे तुझे प्यार की लग जाये हथकडिया
तुझे मुझे मुझे तुझे प्यार की लग जाये हथकडिया
सच मुच हो या सपना हो
खुशियो की न टूटे ये लड़िया
राम करे के उम्र क़ैद हमें
साथ साथ हो जाये
तुझे मुझे
तुझे मुझे मुझे तुझे प्यार की लग जाये हथकडिया

ला ला ल ला ला ला ल ला ला ला ल ला
ओ ओ आ आ

देखे बिना तुझको सनम चैन नहीं दिल को
दिल की लगी बन गयी दिल्‍लगी की डोर
देखे बिना तुझको सनम चैन नहीं दिल को
दिल की लगी बन गयी दिल्‍लगी की डोर
हाय रामा रामा
राम करे के उमर कैद हमे साथ साथ हो जाये
तुझे मुझे
तुझे मुझे मुझे तुझे प्यार की लग जाये हथकडिया

दिल को मेरे तू जो मिला ख्वाब हुए रंगीन
प्यार की ये कोठी भी राजमहल से हसी
दिल को मेरे तू जो मिला ख्वाब हुए रंगीन
प्यार की ये कोठी भी राजमहल से हसी
हाय रामा रामा
राम करे के उमर कैद हमे साथ साथ हो जाये
तुझे मुझे
तुझे मुझे मुझे तुझे प्यार की लग जाये हथकडिया

पहले तो मैं एक थी, एक से हो गयी दो
क़ैदी दो आनेवाले है ऐसा लगे मुझको
पहले तो मैं एक थी, एक से हो गयी दो
क़ैदी नए दो आनेवाले है ऐसा लगे मुझको
हाय रामा रामा
राम करे के उमर कैद हमे साथ साथ हो जाये
तुझे मुझे
तुझे मुझे मुझे तुझे प्यार की लग जाये हथकडिया
सचमुच हो वा सपना हो खुशियों की ना टूटे ये लडिया
राम करे के उमर कैद हमे साथ साथ हो जाये
तुझे मुझे
तुझे मुझे मुझे तुझे प्यार की लग जाये हथकडिया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP