Kaho Aake Bahar

हो हो हो हो हो
कहो आके बहार करे मेरा सिंगार
मुझे प्यार मिला हो दिलदार मिला
हो हो हो हो हो

चुनूँ फूल हज़ार हो करून तुझपे निसार
मुझे प्यार मिला हो दिलदार मिला

आँखों में ख़ुशी नाचे होठों पे हँसी गाये
कह दो हमें दुनिया से चुपके से गुज़र जाए
सुनो दिल की पुकार कहे दिल बार बार
मुझे प्यार मिला हो दिलदार मिला
आँह हां हां

चुनूँ फूल हज़ार हो करून तुझपे निसार
मुझे प्यार मिला हो दिलदार मिला

ये मस्त फ़ज़ा दिल को दीवाना बनाती है
ये मस्त फ़ज़ा दिल को दीवाना बनाती है

एक शोख नज़र तेरी सौ भेद बताती है
तुम्हीं मेरा क़रार तुम्हीं मेरा निखार
मुझे प्यार मिलाओ दिलदार मिला
आँह हां हां
कहो आके बहार करे मेरा सिंगार
मुझे प्यार मिला हो दिलदार मिला है हाय

बेदर्द ज़माने को हम प्यार सिखा देंगे
दिल खो ही चुकी पहले अब जान भी गंवा देंगे
ये है ऐसा खुमार नहीं जिसका उत्तर
मुझे प्यार मिला ओ दिलदार मिला
हो हो हो हो हो
कहो आके बहार करे मेरा सिंगार
मुझे प्यार मिला हो दिलदार मिला हो हो हो
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE