Eh Baby Idhar Aa

ऐ baby
ऐ जी
ऐ baby
ऐ जी
इधर आओ
आ गया
घुम जाओ
घुम गया
मान जाओ
मान गया
अब कहो क्या खाओगे
जलेबी
ऐ baby
ऐ जी
ऐ baby
ऐ जी
इधर आओ
आ गया
घुम जाओ
घुम गया
मान जाओ
मान गया
अब कहो क्या खाओगे
जलेबी
ऐ baby

रुत है रंगीली हवा भी है नशीली आ प्यारे
रुत है रंगीली हवा भी है नशीली आ प्यारे

मगर बुख मेरी मिटा तो न सकेंगे नज़ारे
मगर बुख मेरी मिटा तो न सकेंगे नज़ारे
आ इधर आओ
आ गया
बैठा जाओ
बैठा गया
उठ जाओ
उठ गया
अब कहो क्या खाओगे
कलेगी
ऐ baby

देखो तो वो पंछी मधुर सी सदा में क्या बोले
देखो तो वो पंछी मधुर सी सदा में क्या बोले

भूखा है या प्यासा तड़प के बेचारा मुह खोले
भूखा है या प्यासा तड़प के बेचारा मुह खोले
आ इधर आओ
आ गया
रुक जाओ
रुक गया
झुक जाओ
झुक गया
अब कहो क्या खाओगे
जलेबी
ऐ baby

हम तो तुम्हारे जी मेहमान बनके हाय मर गए
हम तो तुम्हारे जी मेहमान बनके हाय मर गए

बहुत शुक्रिया जी ये एहसान हम पे जो कर गए
बहुत शुक्रिया जी ये एहसान हम पे जो कर गए
आ इधर आओ
नहीं आउंगा
घुम जाओ
नहीं घुमूंगा
मान जाओ
नहीं मानुंगा
भुखे ही क्या जाओगे
कुछ ले भी ऐ baby
ऐ जी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE