Kabhi Aankh Milaye

कभी आँख मिलाए(हाए)
कभी दिल को चुराए(हाए)
कभी आँख मिलाए कभी दिल को चुराए
मुझे गली में रोके दीवाने
इन्हे कैसे समझोउ(हाए)
बदनाम हो ना जाऊ(हाए)
इन्हे कैसे समझोउ बदनाम हो ना जाऊ
बन जाए ना शहेर मे अफ़साने
कभी आँख मिलाए(हाए)
कभी दिल को चुराए(हाए)

आजा ना(ना ना रे ना)
आजा ना(ना ना रे ना)
आजा ना(ना ना रे ना)
आजा

चौबारे पे डेरा जमाए
चौबारे पे डेरा जमाए खिड़की पे चाड के इशारे बनाए
हट गया दरवाजा
कभी सीटी बजाए
कभी च्चत पे बुलाए(हाए)
कभी सीटी बजाए कभी च्चत पे बुलाए
च्छेदे है मुझे यह मस्ताने
कभी आँख मिलाए(हाए)
कभी दिल को चुराए(हाए)

खींचे रे आँचल पकड़े कलाई
खींचे रे आँचल पकड़े कलाई यह भी ना सोचे हू मैं पराई
बेदर्दी माने ना
कुछ कहा भी ना जाए(हाए)
अब रहा भी ना जाए(हाए)
कुछ कहा भी ना जाए अब रहा भी ना जाए
बेशर्म है ज़ुल्मी अंजाने
कभी आँख मिलाए(हाए)
कभी दिल को चुराए(हाए)

री बा बा जु जु जु जु(आह)
री बा बा जु जु जु जु(है)
री बा बा जु जु जु जु

Dev Anand [Bm]मेरा आशिक़ पागल
Dev Anand [Bm]मेरा आशिक़ पागल
Amitabh का दिल है घायल
रूप मेरा ऐसा हाँ
फिर Shatɾu लगाए(हाए)
जा Anil लुटाए(हाए)
फिर Shatɾu लगाए हाए जा Anil लुटाए सभी हीरो है मेरे दीवाने

कभी आँख मिलाए(हाए)
कभी दिल को चुराए(हाए)
कभी आँख मिलाए कभी दिल को चुराए
मुझे गली में रोके दीवाने
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận