Sabse Pehla Ye Kaam Kiya

सबसे पहला ये काम किया मैने कई साल मे
सबसे पहला ये काम किया मैने कई साल मे
ये दिल तुझको दे दिया हा आ दे दिया ह आ दे दिया
दिल बाँध के रुमाल मे हा
सबसे पहला ये काम किया मैने कई साल मे
ये दिल तुझको दे दिया हाय दे दिया हाय दे दिया
दिल बाँध के रुमाल मे

तू महफ़िल मे आ गया, तू महफ़िल पे छा गया
तू महफ़िल मे आ गया, तू महफ़िल पे छा गया
इन आँखो के रस्ते मेरे दिल मे समा गया
मेरी नज़रे झुक गई हे झुक गई हे झुक गई
तेरे इस्तक़बाल मे
सबसे पहला ये काम किया मैने कई साल मे
ये दिल तुझको दे दिया हा आ दे दिया हो ओ दे दिया
दिल बाँध के रुमाल मे

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

रु रु रु हे हे हे
ये तो दिल का खेल है हो दिल पे किसका ज़ोर है
ये तो दिल का खेल है दिल पे किसका ज़ोर है
तेरा रस्ता और है मेरी मंज़िल और है
ये पंछी ना आएगा ना आएगा ना ना आएगा
तेरे हुस्न के जाल मे
सबसे पहला ये काम किया मैने नये साल मे
हो तौबा कर ली प्यार से हाय प्यार से ओये होये प्यार से
मैने हर हाल मे

ये दिल तुझको दे दिया हा आ दे दिया हो ओ दे दिया
दिल बाँध के रुमाल मे

हो तौबा कर ली प्यार से हाय प्यार से ओये होये प्यार से
मैने हर हाल मे

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हे हे हे हे हे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE