एक दिल एक जान एक है हमारा जहाँ
सबसे जुदा अपनी ज़मीन, जुदा हैं आसमान
एक दिल एक जान एक है हमारा जहाँ
सबसे जुदा अपनी ज़मीन, जुदा हैं आसमान
हम सब का अरमा हैं, हम सब की उमंग
हम सब की उमंग, हम सब की तरंग
अपने तो सपने हैं, सब एक ही रंग
एक ही समान (एक ही समान)
Wow what a lovely place my [A]my
What a lovely place my [A]my
Lovely location [C7]my [A]my
आओ जी कर डाले घर की सफाई
आओ जी कर डाले घर की सफाई
झाडू इधर है
जल्दी उठाओ
तस्वीर लाकर
इधर लगाऊ
हां लगाओ
अरे अरे अरे संभालो
ओहो आ हा हा
दुनिया की सारी रस्मे
बूढ़ी पुरानी रस्मे
अपने जवान इरादे
Ofcourse we are mod
बनते नहीं है बांधे
That's tɾue by god
नन्हा सब एक मेहमान
है जल्द आने वाला
एक गुल हैं खिलने वाला
एक गुल हैं खिलने वाला
वो गुल तो मेरा होगा
नहीं नहीं मेरा होगा
हनन नहीं नहीं मेरा होगा
छोड़ो ये झगड़ा हम सब का होगा
पालेंगे उसको हिलमिल
दीपक जलेंगे झिलमिल
झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký