Jiska Koi Nahin

हम्म्म हम्म्म औ औ औ औ
एक दिन किसी फकीर ने एक बात कही थी
अब जा के दिल ने माना माना वो बात सही थी
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो

जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
में नही कहता
में नही कहता किताबो मे लिखा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
हा खुदा है यारो

हम तो क्या है ओ ओ
हम तो क्या है वो फारसतो को आजमाता है
हम तो क्या है वो फारसतो को आजमाता है
बना कर हम को मिटाता है फिर बनता है
आदमी टूट के
आदमी टूट के सौ बार जुड़ा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
हा खुदा है यारो

कब तलक़ हमसे
कब तलक़ हमसे ये तकदीर भला रूठेगी
कब तलक़ हमसे ये तकदीर भला रूठेगी
इन अंधेरो से उजाले की किरण छुएगी
गम के दामन मे हो
गम के दामन मे कही चैन छुपा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
में नही कहता
में नही कहता किताबो मे लिखा यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
हा खुदा है यारो
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE