Meri Pyari Behaniya

मेरी प्यारी बहनिया
बनेगी दुल्हनिया
मेरी प्यारी बहनिया
बनेगी दुल्हनिया
सजके आएँगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
मेरी प्यारी बहनिया
बनेगी दुल्हनिया

सोलह श्रृंगार मेरी बहना करेगी
सोलह श्रृंगार मेरी बहना करेगी
टीका चढ़ेगा और हल्दी लगेगी
बहना के होंठों
पे झूलेगी नथनिया
और झूमेंगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
मेरी प्यारी बहनिया
बनेगी दुल्हनिया

सेज पे बैठेगी वो
डोली पे चलेगी
सेज पे बैठेगी वो
डोली पे चलेगी
धरती पे बहना रानी
पाँव ना धरेगी
पलकों की पालकी में
बहना को बिठा के
ले जाएँगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
मेरी प्यारी बहनिया
बनेगी दुल्हनिया

सजना के घर चली
जाएगी जो बहना
सजना के घर चली
जाएगी जो बहना
होंठ हँसेंगे
मेरे रोएंगे यह नैना
राखिया के रोज रानी
बहना को बुलाऊँगा
ले के आएँगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
मेरी प्यारी बहनिया
बनेगी दुल्हनिया
सजके आएँगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
भैया राजा बजाएगा बाजा
मेरी प्यारी बहनिया
बनेगी दुल्हनिया
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE