Ek Din Sapne Mein Dekha Sapna

एक दिन सपने में देखा सपना
क्या
वो जो है ना अमिताभ अपना
बच्चन!
हां
मार्किट से out हुआ
लोगों को dout हुआ
मेरी वजह से वो गया गया गया गया
किस्मत जो बदली
क्या कहूँ ɾeally
मैं अमिताभ हो गया
हो, सपने में देखा सपना

डी डी डे इ डु डु डु डु डु
डी डी डे इ

दायें में हेमा
मालिनी
बायें में ज़ीनत
अमान
सामने रेखा, पीछे जो देखा
दायें में हेमा
बायें में ज़ीनत
सामने रेखा, पीछे जो देखा
तो क्या हुआ
रत्ना खड़ी थी, हाथ में छड़ी थी
देखते देखते मैं भाग रहा था
देखा मैं जाग रहा था
हो, सपने में देखा सपना हां

हां, एक और याद आया
सुनाओ
एक दिन सपने में देखा सपना
अरे वो जो है ना मिस्टर पेले अपना
कैसा
कहते खिलाड़ी है, बड़ा अनाड़ी है
मेरे साथ मैच हो गया गया गया
अरे मारा जो छक्का, तो catch हो गया
Football [Em]में cricket?
हाँ कहाँ ना सपने में देखा सपना
हो सपने में देखा सपना

और एक
एक दिन छोटी सी देखी सपनी
सपनी??
वो जो है ना लता अपनी
लता गा राही थी, मैं तबले पे था
वो मुखड़े पे थी, मैं अंतरे पे था
ताल कहाँ, ताम कहाँ, तुम कहाँ, हम कहाँ
ताल कहाँ ताम कहाँ तुम कहाँ हम कहाँ
तिरकिट तुम नारकिट तुम
तिरकिट तुम नारकिट तुम
तुम हम हम
लताफ़ट हिताफत लताफ़ट फ़टाफ़ट
मारकाट करामात
पापे ठिका पापे ठिका
पापे ठिका पापे ठिका
थैया थैया थय ताकट धूम ताकट धूम ताकट ना

सपने में देखा सपना
हो, सपने में देखासपना
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE