Jai Bhagwatam

है आरती, पापियो को पाप से है तारती

भागवत भगवान की है आरती पापियो को पाप से है तारती

भागवत भगवान की है आरती पापियो को पाप से है तारती

ये अमर ग्रंथ ये मुख्य पंथ ये पंचम वेद निराला नव ज्योति जगाने वाला

ये अमर ग्रंथ ये मुख्य पंथ ये पंचम वेद निराला नव ज्योति जगाने वाला

हरी गान यही वरदान यही जग की मंगल की आरती

पापियो को पाप से है तारती

भागवत भगवान की है आरती

पापियो को पाप से है तारती

ये शांति गीत पावन पुनीत श्रापों को मिटानेवाला हरी दरस दिखानेवाला

ये शांति गीत पावन पुनीत श्रापों को मिटानेवाला हरी दरस दिखानेवाला

है सुख करनी, है दुःख हरिणी मधुसूदन की आरती

पापियो को पाप से है तारती

भागवत भगवान की है आरती

पापियो को पाप से है तारती

ये मधुर बोल, जग फंद खोल सन्मार्ग दिखानेवाला बिगड़ी को बनानेवाला

ये मधुर बोल, जग फंद खोल सन्मार्ग दिखानेवाला बिगड़ी को बनानेवाला

श्री राम यही, घनश्याम यही प्रभु की महिमा की आरती

पापियो को पाप से है तारती

भागवत भगवान की है आरती (भागवत भगवान की है आरती)
पापियो को पाप से है तारती (पापियो को पाप से है तारती)
भागवत भगवान की है आरती (भागवत भगवान की है आरती)
पापियो को पाप से है तारती (पापियो को पाप से है तारती)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE