Apni Mata Ke Dulare Bachhe

अपनी माता के दुलारा बच्चे
तुझपे कुर्बान मै प्यारे बच्चे
तेरे आँसू मै सह नहीं सकता
ऐसा क्यों है मै कह नहीं सकता
तेरे आँसू मै सह नहीं सकता
ऐसा क्यों है मै कह नहीं सकता
आ मेरे पास चुप क्यू बैठा है
आज से तूही मेरा बेटा है

आ मेरे पास चुप क्यों बैठा है
आज से तूही मेरा बेटा है
तू मुझे लग रहा है अपना सा
मेरा खोया हुआ एक सपना सा
मेरे हाथों में देदे हाथ अपना
जिंदगी भर रहेगा साथ अपना
अकेला रो नहीं वीराने में
कोई तेरा भी है ज़माने में
ये मत समझ के किसी
से न तेरा नाता है
अब तो इस देश की
माटी ही तेरी माता है
जाने वाला तो कभी
लौट के न आता है
अब तो इस देश की
माटी ही तेरी माता है
जाने वाला तो कभी
लौट के न आता है
अब तो इस देश की
माटी ही तेरी माता है
अब तो इस देश की
माटी ही तेरी माता है
अब तो इस देश की
माटी ही तेरी माता है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE