Hum Pyar Kiye Jayenge

हम प्यार किये जायेंगे
कोई रोक सके तो रोक ले
हम प्यार किये जायेंगे
कोई रोक सके तो रोक ले
चाहे ये दुनिआ दिवार बने
या मौत गले का हार बने
हम फिर भी उन्हें चाहेंगे
कोई रोक सके तो रोक ले

कोई रोक सके तो रोक ले

हम प्यार किये जायेंगे
कोई रोक सके तो रोक ले

प्यार कि राह मे आ आ
प्यार कि राह मे ये दिल ओ जान क्या
सब लुटा देंगे हम शान क्या

शान क्या

कोई आता नहीं हमे अब रोकना
कोई आता नहीं हमे अब रोकना
अब कदम उठ गए अब हमे देख न

अब कदम उठ गए अब हमे देख न

मंज़िल पे मंज़िल पे
नज़र आएंगे
कोई रोक सके तो रोक ले
हम प्यार किये जायेंगे
कोई रोक सके तो रोक ले

सुन लो ये फैसला
सुन लो ये फैसला दिल की आवाज़ है
हम को भी प्यार पर नाज़ है
नाज़ है
और होंगे जिन्हे मान अगर चाहिए
और होंगे जिन्हे मान अगर चाहिए
हमको तो प्यार की एक नज़र चाहिए
हा हमे प्यार की एक नजर चाहिए
वो आज
वो आज इधर आएंगे
कोई रोक सके तो रोक ले
चाहे ये दुनिआ दिवार बने
या मौत गले का हार बने
हम फिर भी उन्हें चाहेंगे
कोई रोक सके तो रोक ले

हम प्यार किये जायेंगे

कोई रोक सके तो रोक ले
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE