Pal Bhar Mein Yeh Kya Ho Gaya

आ आ आ आ आ आ
पल भर में ये क्या हो गया
वो मैं गयी वो मन गया
चुनरी कहे सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन
दिन भर मुझे यूँ सताये
तुम बिन अब तो रहा नहीं जाए
तुम बिन अब तो रहा नहीं जाए
पल भर में ये क्या हो गया
वो मैं गयी वो मन गया
चुनरी कहे सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन
दिन भर मुझे यूँ सताये
तुम बिन अब तो रहा नहीं जाए
तुम बिन अब तो रहा नहीं जाए

आशा की छोटी सी नय्या
लेके चली पुरवैय्या आ आ
डोले डोले झुमका बोले
चुपके से ये भेद खोले
आ जायेगा आ जायेगा
प्यार से तुम बुलाना

पल भर में ये क्या हो गया
वो मैं गयी वो मन गया
चुनरी कहे सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन
दिन भर मुझे यूँ सताये
तुम बिन अब तो रहा नहीं जाए
तुम बिन अब तो रहा नहीं जाए

आई बहारें सिमटके
कहने लगी वो लिपटके
चोरी चोरी चलो गोरी
थामे हुए बंय्या मोरी
मिल जायेगा मिल जायेगा
तुमको वही दीवाना

पल भर में ये क्या हो गया
वो मैं गयी वो मन गया
चुनरी कहे सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन
दिन भर मुझे यूँ सताये
तुम बिन अब तो रहा नहीं जाए
तुम बिन अब तो रहा नहीं जाए
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE