Hum Tumhare Liye



ओहो

हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए
हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए
फिर जमाने का क्या है हमारा ना हो
आप के प्यार का जो मिले आसरा
आप के प्यार का जो मिले आसरा
फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो
हम तुम्हारे लिए
तुम हमारे लिए

तुम ही हो दिल मे तुम ही हो मेरी निगाहो मे
ना और आएगा एब्ब कोई मेरी राहो मे

करू ना आरज़ू
करू ना आरज़ू मरने के बाद जन्नत की
अगर यह ज़िंदगी गुज़रे तुम्हारी बाहो मे तुम्हारी बाहो मे
प्यार के चाँद से रात रोशन रहे
प्यार के चाँद से रात रोशन रहे
फिर कोई आसमान पे सितारा ना हो
हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए

ओहो

नज़र नज़र से कदम से कदम मिलाए हुए
चले हैं वक्त की रफ़्तार को भुलाए हुए

बहार पुच्छ रही है
बहार पुच्छ रही है चमन के फुलो से
यह कौन आया के तुम सब हो सर जुकाए हुए
हो सब हो सर जुकाए हुए

सोच मे फूल है हम अगर चल दिए
सोच मे फूल है हम अगर चल दिए
फिर चमन मे कभी यह नज़ारा ना हो

हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए

फिर जमाने का क्या है हमारा ना हो

आप के प्यार का जो मिले आसरा (आप के प्यार का जो मिले आसरा)
फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो (फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो)
हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए (हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए)
हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए (हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE