Mere Dil Mein Halki Si

मेरे दिल में
हलकी सी
मेरे दिल में हलकी सी
वह खलिश है जो नहीं थी
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
मेरे दिल में हलकी सी
वह खलिश है जो नहीं थी
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
मेरे दिल में हलकी सी

जाने क्या सुन लिया
जाने क्या कह गए
वह हमें हम उन्हें
देखते रह गए
जाने क्या सुन लिया
जाने क्या कह गए
वह हमें हम उन्हें
देखते रह गए
इक बात हुयी समझा न कोई
मेरे दिल से निकली हाये
कहीं प्यार हो न जाए
मेरे दिल में हलकी सी
वह खलिश है जो नहीं थी
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
मेरे दिल में हलकी सी

दिल की धड़कन कभी
इतनी प्यारी न थी
यूं तो हर चीज़ थी
बेकरारी न थी
ये डर है मुझे इंकार
मेरा इकरार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
मेरे दिल में हलकी सी
वह खलिश है जो नहीं थी
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
मेरे दिल में हलकी सी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE