Tumhe Kaise Kahun

तुम्हे कैसे कहूँ मैं दिल की बात
कहते हुए मै शर्माऊ
अंखियो से तुमको समझाऊ
बोलो समझ गये ह्म बोलो समझ गये ना
हो तुम्हे कैसे कहूँ मैं दिल की बात
कहते हुए मै शर्माऊ
अंखिवो से तुमको समझाऊ
बोलो समझ गये बोलो समझ गये ना
हो तुम्हे कैसे कहूँ मैं दिल की बात

तुमने पिया क्या न दिया
फिर भी जीवन में है कुछ कमी
ऐसी कली तुमसे चाहूँ
महक उठे ये जिंदगी
आशाएं मन की पूरी हो
आज मिटा दो दुरी को
हो तुम्हे कैसे कहूँ मैं दिल की बात
कहते हुए मै शर्माऊ
अंखिवो से तुमको समझाऊ
बोलो समझ गये बोलो समझ गये ना
हो तुम्हे कैसे कहूँ मैं दिल की बात

सावन आये बरखा लावे
प्यासी धरती की प्यास बुझाए
साथ तेरा पा के सजन
मेरा दिल भी खिल जाये
आशाये मन की पूरी हो
आज मिटा दो दुरी को
हो तुम्हे कैसे कहूँ मैं दिल की बात
कहते हुए मै शर्माऊ
अंखिवो से तुमको समझाऊ
बोलो समझ गए बोलो समझ गए न
हो तुम्हे कैसे कहूँ मैं दिल की बात
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP