Hum Hai Deewane

हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो

हम है दीवाने ये भी ना जाने
हम है दीवाने ये भी ना जाने
तुमने चुराया मेरा दिल
अपना बनाया मेरा दिल
तुमने चुराया मेरा दिल
अपना बनाया मेरा दिल

हम है दीवाने ये भी ना जाने
हम है दीवाने ये भी ना जाने
तुमने चुराया मेरा दिल
अपना बनाया मेरा दिल
तुमने चुराया मेरा दिल
अपना बनाया मेरा दिल

होती अगर ना दिलो मे मोहब्बत
तो फूल खिलते नही
शबनम सितारे कलियाँ ये तितली
होते ना इतने हसीन

होती अगर ना दिलो मे मोहब्बत
तो फूल खिलते नही
शबनम सितारे कलियाँ ये तितली
होते ना इतने हसीन
बाहों मे तेरी बनाएँगे हम तो
ये प्यार के आशियाने

हम है दीवाने ये भी ना जाने
हम है दीवाने ये भी ना जाने
तुमने चुराया मेरा दिल
अपना बनाया मेरा दिल
तुमने चुराया मेरा दिल
अपना बनाया मेरा दिल

आएँ बहारे जायें बहारे
ठहरे कभी ना समा
यादो की खुश्बू दिल मे च्छूपा लूँ
चले जाओ चाहे जहाँ

आएँ बहारे जायें बहारे
ठहरे कभी ना समा
यादो की खुश्बू दिल मे च्छूपा लूँ
चले जाओ चाहे जहाँ
कसम है तुम्हारी लूटा देंगे तुम पे
अपनी वफ़ा के खज़ाने

हम है दीवाने ये भी ना जाने
हम है दीवाने ये भी ना जाने
तुमने चुराया मेरा दिल
अपना बनाया मेरा दिल
तुमने चुराया मेरा दिल
अपना बनाया मेरा दिल

हम है दीवाने (हम है दीवाने)
ये भी ना जाने (ये भी ना जाने)
हम है दीवाने (हम है दीवाने)
ये भी ना जाने (ये भी ना जाने)
तुमने चुराया मेरा दिल (तुमने चुराया मेरा दिल)
अपना बनाया मेरा दिल (अपना बनाया मेरा दिल)
तुमने चुराया मेरा दिल (तुमने चुराया मेरा दिल)
अपना बनाया मेरा दिल (अपना बनाया मेरा दिल)

ल ल ल ल ल ल ल ल ल
ल ल ल ल ल ल ल ल ल
ल ल ल ल ल ल ल ल ल
ल ल ल ल ल ल ल ल ल
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE