Diwana Hai Ye Man

दीवाना है यह मॅन
क्यूँ पागल है धड़कन
क्यूँ तुझपे मुझे प्यार आया है

यह मौसम क्यूँ सजे
यह पायल क्यूँ बजे
यह कैसा खुमार छ्चाया है
कोई बता दे, कोई बता दे, कोई बताए ना
यह मैं जानूं या तू जाने
इस बात को कोई क्या जाने, ओह

दिल, तेरा मेरा दिल, झूमे रे झूमे
दिल, तेरा मेरा दिल, झूमे रे झूमे

मैने तेरी धड़कानों पे सनम
अपनी वफ़ा की कहानी लिखी

मैने तेरे नाम जाने जिगर
अपनी हसीन ज़िंदगानी लिखी

यह काजल क्यूँ हासे
यह नैना क्यूँ झुके

यह कैसा निकाह मुझपे आया है
कोई बता दे, कोई बता दे, कोई बताए ना

यह मैं जानूं या तू जाने
इस बात को कोई क्या जाने, हो
दिल, तेरा मेरा दिल, झूमे रे झूमे
दिल, तेरा मेरा दिल, झूमे रे झूमे

ओ मेरे रब्बा, तेरा शुक्रिया
जो मैने माँगा मुझे मिल गया

मेरी मोहब्बत असर कर गयी
ख्वाबों का माहेका चमन खिल गया

यह बंधन क्यूँ बँधे
यह रिश्ते क्यूँ जुड़े

यह मौसम क्या संदेसा लाया है
कोई बता दे, कोई बता दे, कोई बताए ना

यह मैं जानूं या तू जाने
इस बात को कोई क्या जाने

दीवाना है यह मॅन
क्यूँ पागल है धड़कन
क्यूँ तुझपे मुझे प्यार आया है

यह मौसम क्यूँ सजे
यह पायल क्यूँ बजे
यह कैसा खुमार छ्चाया है

कोई बता दे, कोई बता दे, कोई बताए ना

यह मैं जानूं या तू जाने
इस बात को कोई क्या जाने

दिल, तेरा मेरा दिल, झूमे रे झूमे
दिल, तेरा मेरा दिल, झूमे रे झूमे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP