Ek Kamre Mein

एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे
तेरा साथ हो तो जाने जा
तेरा साथ हो तो जाने जा
सब कुछ गवारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुज़रा कर लेंगे

कार की ज़रूरत ना होगी
अपने पैरो से ही काम लेंगे
जिस तरहा से आप रखना चाहे
उस तरहा से हम तो रहेंगे
प्यार होगा ना कम
मुझको प्यार की कसम
हम है तेरे तेरे ही रहेंगे
एक बिछाने में एक तकिये पे
एक कंबल में गुज़रा कर लेंगे
एक बिछाने में एक तकिये पे
एक कंबल में गुजारा कर लेंगे
तेरा साथ हो तो जाने जा
तेरा साथ हो तो जाने जा
सब कुच्छ गवारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे

तू अगर जो मेरा हमसफ़र है
मंज़िलो की ना तलाश होगी
उम्र काट दूँगी तुझको देख कर
तेरी हा में हा मेरी होगी
ए मेरी ज़िंदगी तू मेरी है खुशी
ज़िंदगी ना अब उदास होगी
दिल की बस्ती में अपनी मस्ती में
महँगी सस्ती में गुजारा कर लेंगे
दिल की बस्ती में अपनी मस्ती में
महँगी सस्ती में गुजारा कर लेंगे
तेरा साथ हो तो जाने जा
तेरा साथ हो तो जाने जा
सब कुच्छ गवारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे
एक कमरे में एक थाली में
एक कटोरे में गुजारा कर लेंगे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP