Hamne Apna Sab Kuchh Khoya

हमने अपना सब कुछ खोया
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया
प्यार तेरा पाने को
छोड़ दिया क्यों प्यार ने तेरे
छोड़ दिया क्यों प्यार ने तेरे
दर दर भटकाने को
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया
प्यार तेरा पाने को

वो आंसू जो बेह नहीं पाए
वो बातें जो कह नहीं पाए
वो आंसू जो बेह नहीं पाए
वो बातें जो कह नहीं पाए
दिल में छुपाए फिरते है हम
घुट कर मर जाने को
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया
प्यार तेरा पाने को

उसकी रहे तू जिसकी हो ली
तुझको मुबारक़ प्यार की डोली
उसकी रहे तू जिसकी हो ली
तुझको मुबारक़ प्यार की डोली
बैठ गए हम गम की चिता पर
ज़िंदा जल जाने को
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया
प्यार तेरा पाने को
छोड़ दिया क्यों प्यार ने तेरे
छोड़ दिया क्यों प्यार ने तेरे
दर दर भटकाने को
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया
प्यार तेरा पाने को
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE