Jo Tumko Hopasand Wohi Baat Karenge

जो तुमको हो पसंद
वही बात कहेंगे

जो तुमको हो पसंद
वही बात कहेंगे
जो तुमको हो पसंद
वही बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात
वो रात कहेंगे
जो तुमको हो पसंद
वही बात करेंगे

देते ना आप साथ तोह मर जाते हम कभी के

देते ना आप साथ तोह मर जाते हम कभी के
पुरे हुए हैं आप से अरमान ज़िन्दगी के
हम ज़िन्दगी को आप की
हम ज़िन्दगी को आप की
हम ज़िन्दगी को आप की सौगात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे
जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे

चाहेंगे निभाएंगे सरहाएंगे आप ही को
चाहेंगे निभाएंगे सरहाएंगे आप ही को
आँखों में दम है जब
तक देखेंगे आप ही को
अपनी जुबान से आपके
अपनी जुबान से आपके
अपनी जुबान से आपके जज़्बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात वो रात कहेंगे
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE