Lyrics (2)

Hariharan có 64 bài viết

All the lyrics of the latest singer Hariharan

Kitni Baatein - Sadhana Sargam - Hariharan

कितनी बातें याद आती हैं
तस्वीरें सी बन जाती हैं
मैं कैसे इन्हें भूलूँ
दिल को क्या समझाऊँ
कितनी बातें कहने
...
Xem thêm

O Hansini - Hariharan

ओ हंसिनी मेरी हंसिनी
कहा उड़ चली
मेरे अरमानों के पंख लगाके
कहा उड़ चली
ओ हंसिनी मेरी हंसिनी
कहा उड़
...
Xem thêm

Lee Humne - Hariharan

ली हमने थी कसम ना कभी फिर जुदा होंगे हम
ली हमने थी कसम ना कभी फिर जुदा होंगे हम
एक दूसरे पे हम लुटाए अपनी
...
Xem thêm

Subah Ke Dhoop Si - Hariharan

सुबह की धूप सी शाम के रूप सी मेरी साँसों में थी
जिसकी परछाईया देख कर तुमको लगता है तुम हो वहीं
सोचती थी जिसे
...
Xem thêm

Woh Sarphiri Hawa - Hariharan

वो सरफिरी हवा थी, संभलना पड़ा मुझे
वो सरफिरी हवा थी, संभलना पड़ा मुझे
मैं आखिरी चराग था, जलना पड़ा मुझे
वो
...
Xem thêm

Yun To Haste Huye - Hariharan

यू तो हसते हुए लड़को को भी गम होता है
यू तो हसते हुए लड़को को भी गम होता है
कच्ची उम्रो मे मगर तज़ूरबा कम होता
...
Xem thêm

Jab Bhi Miltey Ho - Hariharan

जब भी मिलते हो मुस्कुराते हो
जब भी मिलते हो मुस्कुराते हो
इतनी खुशियाँ कहाँ से लाते हो
जब भी मिलते हो
...
Xem thêm

Galat Hai Muskurana - Hariharan

ग़लत है मुस्कुराना, चाहता है
ग़लत है मुस्कुराना, चाहता है
वो अपना गम छुपाना चाहता है
ग़लत है मुस्कुराना
...
Xem thêm

Mere Dil Ki Raakh - Hariharan

मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
ये
...
Xem thêm

Maine Teri Aankhon Mein - Hariharan

मैने तेरी आँखों में पढ़ा, अल्लाह ही अल्लाह
मैने तेरी आँखों में पढ़ा, अल्लाह ही अल्लाह
सब भूल गया याद रहा, अल्लाह
...
Xem thêm

Dhoop Kitni Tej Ho - Hariharan

धूप कितनी तेज हो
लेकिन सवार जाएँगी शाम
धूप कितनी तेज हो
लेकिन सवर जाएँगी शाम
उसकी पलको को अगर
छुले निखर
...
Xem thêm

Bahon Ke Darmiyan - Alka Yagnik - Hariharan

में अँन्नी मां पापा का वो नामुमकिन सपना
जो सच हुआ हे में उनके दिल की धड़कन हु
जिसे वो सुन नहीं सकते
में उनकी
...
Xem thêm

Raat Khamosh Thi - Hariharan

रात खामोश थी गुनगुनाते रहे
रात खामोश थी गुनगुनाते रहे
अजनबी शहर के अजनबी रास्ते
अजनबी था मैं अपना बनाते
...
Xem thêm

Jane Kaisi Pasand - Hariharan

जाने कैसी पसंद रखता है
जाने कैसी पसंद रखता है
अपनी पलकें वो बंद रखता है
जाने कैसी पसंद रखता है
अपनी पलकें
...
Xem thêm

Muddaton Baad Surat - Hariharan

मुद्दतों बाद वो सूरत जो दिखायी दी है
मुद्दतों बाद वो सूरत जो दिखायी दी है
दिल की धड़कन मुझे आँखों से सुनाई दी
...
Xem thêm

Khud KO Padhta Hoon - Hariharan

खुद को पढ़ता हूँ छोड़ देता हूँ
खुद को पढ़ता हूँ छोड़ देता हूँ
एक वरक रोज़ मोड़ देता हूँ, ऊ ऊ ऊ
खुद को पढ़ता
...
Xem thêm

Unse Jab Jab Bhi - Hariharan

उनसे जब जब भी मुलाकातें हुई
उनसे जब जब भी मुलाकातें हुई
सारी सारी रात बरसातें हुई
उनसे जब जब भी मुलाकातें
...
Xem thêm

Koi Mausam Ho - Hariharan

कोई मौसम हो तेरे रंग में ढल जाऊँगा
कोई मौसम हो तेरे रंग में ढल जाऊँगा
मैं कोई वक्‍त नहीं हूँ के बदल
...
Xem thêm

Sab Kuch Sun Na - Hariharan

सब कुछ सुनना कुछ ना कहना
कितना मुश्किल है
सब कुछ सुनना कुछ ना कहना
कितना मुश्किल है
तुमसे बिछड़ के जिंदा
...
Xem thêm

Aap Hamare Saath Nahi - Hariharan

आप हमारे साथ नहीं
आप हमारे साथ नहीं
चलिये कोई बात नहीं
आप किसी के हो जायें
आप किसी के हो जायें
आपके
...
Xem thêm

Aks Chehre Pe - Hariharan

म्म म्म म्म म्म, आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ
अक्स चेहरे पे आफ़ताब का है
अक्स चेहरे पे आफ़ताब का है
किस
...
Xem thêm

Koi Patta Hile - Hariharan

कोई पत्ता हिले हवा तो चले
कोई पत्ता हिले हवा तो चले
कोई पत्ता हिले हवा तो चले
कौन अपना है ये पता तो
...
Xem thêm

Mere Pyaar Ki - Hariharan

मेरे प्यार की पतंग कट गयी बेगाना कोई लूट गया
मैं तो खड़ा रहा बनके दीवाना सयाना कोई लूट गया
मेरे प्यार की पतंग कट
...
Xem thêm

Roja Roja - Hariharan

रोजा रोजा
रोजा रोजा रोजा रोजा
रोजा रोजा मेरी रोजा
रोजा रोजा रोजा रोजा
रोजा रोजा मेरी रोजा
एक नज़र
...
Xem thêm

Kaash - Hariharan

काश ऐसा कोई मंज़र होता
काश ऐसा कोई मंज़र होता
मेरे काँधे पे तेरा सर होता
काश ऐसा कोई मंज़र होता
मेरे काँधे पे
...
Xem thêm