Aap Hamare Saath Nahi

आप हमारे साथ नहीं
आप हमारे साथ नहीं
चलिये कोई बात नहीं
आप किसी के हो जायें
आप किसी के हो जायें
आपके बसकी बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं
चलिये कोई बात नहीं
आप किसी के हो जायें
आपके बसकी बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं

दिल का शीशा टूट चुका
वक्त भी हमसे रूठ चुका
दिल का शीशा टूट चुका
वक्‍त भी हमसे रूठ चुका
अब हमको आवाज न वो
अब हमको आवाज न वो
अब ऐसे हालत नहीं
आप किसी के हो जायें
आपके बसकी बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं

सारा ज़माना जानता है
खूब हमें पहचानता है
सारा ज़माना जानता है
खूब हमें पहचानता है
हमको मिटाना मुश्किल है
हमको मिटाना मुश्किल है
सदियाँ हैं लमहात नहीं
आप किसी के हो जायें
आपके बसकी बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं

दिल भी तुम्हारा है जानम
जान भी दे सकते हैं हम
दिल भी तुम्हारा है जानम
जान भी दे सकते हैं हम
सब है गवारा हमको मगर
सब है गवारा हमको मगर
तो ही ने ज़जबात नहीं
आप किसी के हो जायें
आप किसी के हो जायें
आपके बसकी बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं
चलिये कोई बात नहीं
आप किसी के हो जायें
आपके बसकी बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं
हो चलिये कोई बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं
चलिये कोई बात नहीं
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE