ली हमने थी कसम ना कभी फिर जुदा होंगे हम
ली हमने थी कसम ना कभी फिर जुदा होंगे हम
एक दूसरे पे हम लुटाए अपनी ज़िंदगी
आ मिलके बाँट ले वो चाहे गम हो या खुशी
एक दूसरे पे हम लुटाए अपनी ज़िंदगी
आ मिलके बाँट ले वो चाहे गम हो या खुशी
न छूटे उम्र भर रंग कभी अपने प्यार का
ली हमने थी कसम ना कभी फिर जुदा होंगे हम
एक सुर मे एक लय मे एक तराना गाएँगे
एक दिल मे एक जान मे एक दूजे को पाएँगे ओ ओ
एक सुर मे एक लय मे एक तराना गाएँगे
एक दिल मे एक जान मे एक दूजे को पाएँगे
सबकी पल्को तले एक सपना पले एक ही सबका है आशिया
हो ओ, ली हमने थी कसम ना कभी फिर जुदा होंगे हम
ना अकेले जी सकेंगे तन्हा तन्हा रोएंगे
याद करते गुज़री बाते जागेंगे ना सोएंगे
ना लगाए नज़र कोई इस प्यार पर मुस्कुराता रहे
यह जहा ली हमने थी कसम ना कभी फिर जुदा होंगे हम
एक दूसरे पे हम लुटाए अपनी ज़िंदगी
आ मिलके बाँट ले वो चाहे गम हो या खुशी
ना छूटे उम्र भर रंग कभी अपने प्यार का
ओ ओ ली हमने थी कसम ना कभी फिर जुदा होंगे हम