Sab Kuch Sun Na

सब कुछ सुनना कुछ ना कहना
कितना मुश्किल है
सब कुछ सुनना कुछ ना कहना
कितना मुश्किल है
तुमसे बिछड़ के जिंदा रहना
कितना मुश्किल है
सब कुछ सुनना कुछ ना कहना
कितना मुश्किल है
तुमसे बिछड़ के जिंदा रहना
कितना मुश्किल है
सब कुछ सुनना कुछ ना कहना
कितना मुश्किल है

जिन राहों पर साथ चले थे
हर मौसम में साथी
जिन राहों पर साथ चले थे
हर मौसम में साथी
उन राहों पर तनहा चलना
कितना मुश्किल है
तुमसे बिछड़ के जिंदा रहना
कितना मुश्किल है
सब कुछ सुनना कुछ ना कहना
कितना मुश्किल है

कदमों की रफ़्तार से आगे
वक्‍त यहाँ चलता है
क़द॒मों की रफ़्तार से आगे
वक्‍त यहाँ चलता है
शहर में अब लोगों से मिलना
कितना मुश्किल है
तुमसे बिछड़ के जिंदा रहना
कितना मुश्किल है
सब कुछ सुनना कुछ ना कहना
कितना मुश्किल है

राशिद कितनी राहें बदलो
पांव बहक जाते हैं
राशिद कितनी राहें बदलो
पांव बहक जाते हैं
मैख़ाने से बचके निकलना
कितना मुश्किल है
तुमसे बिछड़ के जिंदा रहना
कितना मुश्किल है
सब कुछ सुनना कुछ ना कहना
कितना मुश्किल है
तुमसे बिछड़ के जिंदा रहना
कितना मुश्किल है
सब कुछ सुनना
हम्म म्म्म कितना मुश्किल है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE