Diwane Hai Diwanon Ko

आपके दिल में जो थोड़ी सी जगह मिल जाये
अपने अरमानों की बेताब कली खिल जाये

दीवाने हैं दीवानों को
न घर चाहिए न घर चाहिए
मोहब्बत भरी इक नज़र चाहिए

जवानी में जवानी के सहारे
होऊं जवान मेरे महरबा
मुझे तू ही तू हमसफ़र चाहिए
हमसफ़र चाहिए

दीवाने हैं दीवानों को (दीवाने हैं दीवानों को)
न घर चाहिए न घर चाहिए (न घर चाहिए न घर चाहिए)
मोहब्बत भरी (मोहब्बत भरी)
इक नज़र चाहिए (इक नज़र चाहिए)
इनज़र चाहिए (नज़र चाहिए)

है सर पे हमारे
खुला आसमान
खुला आसमान
है सर पे हमारे
खुला आसमान
खुला आसमान

हमारे लिए है
यही आशियाँ
यही आशियाँ

बिना प्यार के ज़िन्दगी कुछ नहीं
बिना प्यार के ज़िन्दगी कुछ नहीं
जहाँ प्यार है हर ख़ुशी है वहीँ

हो फूलों भरी चाहे
चाहे काँटों भरी
ह काँटों भरी
चले जिस में तू वो डगर चाहिए डगर चाहिए

दीवाने हैं दीवानों को (दीवाने हैं दीवानों को)
न घर चाहिए न घर चाहिए (न घर चाहिए न घर चाहिए)
मोहब्बत भरी (मोहब्बत भरी)
इक नज़र चाहिए (इक नज़र चाहिए)
नज़र चाहिए (नज़र चाहिए)

निगाहों में ऐसे इशारे हुए
इशारे हुए
निगाहों में ऐसे इशारे हुए
इशारे हुए

के दिल ने कहा हम तुम्हारे हुए
तुम्हारे हुए

नज़र बन गयी है ज़ुबां प्यार में
नज़र बन गयी है ज़ुबां प्यार में
मज़ा आ गया जीत का हार में

मिलगा वोही जो मांगोगे
जो दिलदार से मागर प्यार से
दुआओं में अपनी असर चाहिए
असर चाहिए

दीवाने हैं दीवानों को (दीवाने हैं दीवानों को)
न घर चाहिए न घर चाहिए (न घर चाहिए न घर चाहिए)
मोहब्बत भरी (मोहब्बत भरी)
इक नज़र चाहिए (इक नज़र चाहिए)
नज़र चाहिए (नज़र चाहिए)
जवानी में जवानी के (जवानी में जवानी के)
सहारे होऊं जवान (सहारे होऊं जवान)
मेरे महरबा (मेरे महरबा )
मुझे तू ही तू (मुझे तू ही तू)
हमसफ़र चाहिए (हमसफ़र चाहिए)
हमसफ़र चाहिए (हमसफ़र चाहिए)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE