Hai Tere Saath Meri Wafa

है तेरे साथ मेरी वफ़ा
है तेरे साथ मेरी वफ़ा मैं नहीं तो क्या
ज़िंदा रहेगा प्यार मेरा मैं नहीं तो क्या
मैं नहीं तो क्या
मैं नहीं तो क्या
है तेरे साथ मेरी वफ़ा मैं नहीं तो क्या

तेरे लिये उजालों की कोई कमी नहीं
तेरे लिये उजालों की कोई कमी नहीं
सब तेरी रोशनी है मेरी रोशनी नहीं
कोई नया चिराग़ जला
कोई नया चिराग़ जला
मैं नहीं तो क्या
है तेरे साथ मेरी वफ़ा मैं नहीं तो क्या

कुछ धड़कनों का ज़िक्र हो कुछ दिल की बात हो
कुछ धड़कनों का ज़िक्र हो कुछ दिल की बात हो
मुमकिन है इसके बाद न दिन हो न रात हो
मेरे लिये न अश्क़ बहा
मेरे लिये न अश्क़ बहा
मैं नहीं तो क्या
मैं नहीं तो क्या
मैं नहीं तो क्या
है तेरे साथ मेरी वफ़ा मैं नहीं तो क्या
ज़िंदा रहेगा प्यार मेरा मैं नहीं तो क्या
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE