Dil Ka Bahnwan Kare Pukar

दिल का भंवर करे पुकार
प्यार का राग सुनो
प्यार का राग सुनो रे हो
दिल का भंवर करे पुकार
प्यार का राग सुनो
प्यार का राग सुनो रे हो

फूल तुम गुलाब का
क्या जवाब आपका
जो अदा है वो बहार है
आज दिल की बेकली
आ गई ज़बान पर
बात ये है तुमसे प्यार है
दिल तुम्हीं को दिया रे
प्यार का राग सुनो रे हो
दिल का भंवर करे पुकार
प्यार का राग सुनो
प्यार का राग सुनो रे हो

चाहे तुम मिटाना
पर न तुम गिराना
आँसू की तरह निगाह से
प्यार कि उँचाई
इश्क़ कि गहराई
पूछ लो हमारी आह से
आसमाँ छू लिया रे
प्यार का राग सुनो रे हो
दिल का भंवर करे पुकार
प्यार का राग सुनो
प्यार का राग सुनो रे हो

इस हसीन उतार पे
हम न बैठे हार के
साया बन के साथ हम चले
आज मेरे संग तो
गूँजे दिल की आरज़ू
तुझसे मेरी आँख जब मिले
जाने क्या कर दिया रे
प्यार का राग सुनो रे हो
दिल का भंवर करे पुकार
प्यार का राग सुनो
प्यार का राग सुनो रे हो
हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP