Nadiya Kinare

आ आ आ आ

हे नदिया किनारे हेराए आई कंगना
नदिया किनारे हेराए आई कंगना
ऐसे उलझ गए अनाड़ी सजना
ऐसे उलझ गए अनाड़ी सजना
नदिया किनारे हेराए आई कंगना
नदिया किनारे हेराए आई कंगना

काहे पनघट उपर गई थी चलके अकेली
मारे हँस हँस ताना सारी सखियाँ सहेली
गोरी और जाओ ना मानो कहना
गोरी और जाओ ना मानो कहना
नदिया किनारे हेराए आई कंगना
नदिया किनारे हेराए आई कंगना

अब खड़ी खड़ी सोचूँ
खड़ी खड़ी सोचूँ
देखी है सासु ननंदीया
सब का करी हो बहाना
अब तो सुनी कलाई
लईके चोरी चोरी जाना
भारी पड़ा रे पिया से मिलना
भारी पड़ा रे पिया से मिलना

नदिया किनारे हेराए आई कंगना
नदिया किनारे हेराए आई कंगना
ऐसे उलझ गए अनाड़ी सजना
ऐसे उलझ गए अनाड़ी सजना
नदिया किनारे हेराए आई कंगना
नदिया किनारे हेराए आई कंगना
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE