Dhoka

ख्वाब है यह यह है धोका
खेल सारा ज़िन्दगी का
राज यह झूठ हूँ
हमसफ़र भी बेवफ़ा

धोखा है धोखा है धोका (धोखा है धोखा है धोका)
दुनिया का यह कारवां (दुनिया का यह कारवां)
धोखा है धोखा है धोका (धोखा है धोखा है धोका)
यहां लाखों हज़ार (यहां लाखों हज़ार)

आ आ आ आ आ (आ आ)

बिकते है फिर भी यहां

रेगिस्तान की एक सच्चाई है
यहां बहुत कुछ छुपा हुवा है
जो होता है वह दिखता नहीं (धीतन धीतन)
जो दिखता है वह होता नहीं (धीतन तननन)
जैसे वह वहाँ काले घने बादलों के नीचे (ननन ननन ननन)
घागरा चोली पहने (ननन ननन ननन)
सड़क के बीच पानी में नहाति हुयी Yana Gupta (धीतन धीतन धीतन तननन)

न न न न
ज़िन्दगी आशकी दोस्ती (न न न न)
धोका है सारी दुनिआ धोका है (न न न न)
कोई न कोई न है किसी का
कोई न है किसी का और कोई न है तेरा

ज़िन्दगी का खाना बाना
झूठ का है इक फ़साना
रात काली नहीं न सुबह है रोशनी
धोखा है धोखा है धोखा
दुनिया का यह कारवां
धोखा है धोखा है धोखा
यहां लाखों हज़ार (आ आ आ)
धोखा है धोखा है धोखा (आ आ आ)
दुनिया का यह कारवां (आ आ आ)
धोखा है धोखा है धोखा (आ आ आ)
यहां लाखों हज़ार (आ आ आ)
हाहाहा यह है धोका ओ बिकते है फिर भी यहाँ (आ आ आ)
आदमी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP