Police Case Na Ban Jaye

मेरी नथनी, मेरी नथनी, मेरी नथनी, मेरी नथनी
मेरी नथनी महँगी वाली है
ऐसी बंदूक दुनाली है

मेरी नथनी महँगी वाली है

हा हा हा

ऐसी बंदूक दुनाली है

हा हा हा

जो दिल को छलनी कर जाए
कोई आह भरे कोई मर जाए
तू संभाल के अपना हाथ बढ़ा
हाथ बढ़ा बचना
कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए

कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए

घर से निकली पानी भरने (हम्म हम्म)
दीवानो ने मुझे देख लिया (हम्म हम्म)
घर से निकली पानी भरने हाय (हम्म हम्म)
दीवानो ने मुझे देख लिया (हम्म हम्म)
में पटक के गगरी जब भागी
मेरा रस्ता सबने रोक लिया
अब पंकट आना जल जाए
जल जाए रामा
कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए

कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए

एक रात को यह च्छूप कर आया (हम्म हम्म)
झट सारा मोहल्ला जाग गया (हम्म हम्म)
एक रात को यह च्छूप कर आया
झट सारा मोहल्ला जाग गया
जब उसने च्छुआ में सिहर गयी
वो खिड़की ताक के भाग गया
वो च्छुवन आज तक तडपाए
तडपाए हाए
कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए

कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए

सज-धज के मेले मे आई (हम्म हम्म)
जिसने देखा सर घूम गया (हम्म हम्म)
सज-धज के मेले मे आई हाय (हम्म हम्म)
जिसने देखा सर घूम गया (हम्म हम्म)
जब सर से चुनरिया सरक गयी
लगा सांप सभी को सूंघ गया
मेरा हुस्न कयामत बरसाए
बरसाए हाए
कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए

कही police case ना बन जाए हाय

मेरी नथनी महँगी वाली है

हा हा हा

ऐसी बंदूक दुनाली है

हा हा हा

जो दिल को छलनी कर जाए
कोई आह भरे कोई मर जाए
तू संभाल के अपना हाथ बढ़ा
हाथ बढ़ा बचना

कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए
कही police case ना बन जाए
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP