Badi Door Se Aaye Hain

बड़ी दूर से आये है
प्यार का तोफा लाये हैं
बहुत अच्छे बच्चे
बड़ी दूर से आये है
प्यार का तोफा लाये हैं
अपना लो या ठुकरा दो
प्यार का तोफा लाये हैं
बड़ी दूर से आये है
प्यार का तोफा लाये हैं

जो दिलों के नाते हैं
वो जोड़े नहीं जाते
जो दिलों के नाते हैं
वो जोड़े नहीं जाते
जोड़ लिए तोह
फिर तोड़े नहीं जाते
यह नाते
यह नाते
यह नाते
दिल में बसाये हैं
प्यार का तोफा लाये हैं
बड़ी दूर से आये है
प्यार का तोफा लाये हैं

अनजाने लोगो में कोई
साथी तोह मिलेगा
अनजाने लोगो में कोई
साथी तोह मिलेगा
कोई तोह होगा
जो हमको समझेगा
यह सपना यह सपना
यह सपना दिल में
सजाये हैं
प्यार का तोफा लाये हैं
बड़ी दूर से आये है
प्यार का तोफा लाये हैं

हम यार है यारों के
निभा देंगे यारी
क्या समझे बच्चे
हम यार है यारों के
निभा देंगे यारी
यारी है हमको सारी
दुनिया से प्यारी
अपना तोह दिल है सादा
फिर भी है अटल इरादा
है जान से प्यारा वादा
वादा कभी न तोड़ेंगे
जीते जी हम यारों का
साथ ना छोड़ेंगे
जीते जी हम यारों का
साथ ना छोड़ेंगे
सहारे सहारे
सहारे यारों के पाये हैं
प्यार का तोफा लाये हैं
बड़ी दूर से आये है
प्यार का तोफा लाये हैं
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP