Allah Kare Dil Na Lage

ये प्यार तो है एक धोखा
इसलिए मैंने दिल को रोका
ये प्यार तो है एक धोखा
इसलिए मैंने दिल को रोका
हम जिसपे मारें, वो भी हम पे मरे
सच के रात भर हम जगे
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल

बड़ा सीधा-सदा, बड़ा भोला-भाला
है सबसे जुदा वो दीवाना मेरा
अभी फासला है, मगर ये पता है
हकीक़त बनेगा फ़साना मेरा
बड़े जोश में है, ना हम होश में हैं
संभालो हमें हम बहकने लगे
बताये तो कैसे, छुआ तुमने ऐसे
तो हम बन के खुशबू महकने लगे
इश्क़ तो है हवाओं का झोंका
इसलिए मैंने दिल को रोका
इश्क़ तो है हवाओं का झोंका
इसलिए मैंने दिल को रोका
हम जिसपे मरे
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से

सुहानी डगर में, तुम्हारी नज़र में
ख्यालों की दुनिया बसायेंगे हम
मोहब्बत की लड़ियाँ, हसीं चंद घड़ियाँ
सनम ज़िन्दगी से चुरायेंगे हम
सजा दो ये केसू, चुरा लो ये खुशबू
मुझे बाज़ूओं में छुपा लो सनम
बहारों में आ के, गले से लगा के
मुझे अपनी दुल्हन बना लो सनम
इस चाहत ने हमको टोका
इसलिए मैंने दिल को रोका
इस चाहत ने हमको टोका
इसलिए मैंने दिल को रोका
हम जिसपे मरे
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP