आए, शरमाना छोड़ डाल, राज़ दिल का खोल डाल
आजू बाजू मत देख, आए I love you बोल डाल
शरमाना छोड़ डाल, राज़ दिल का खोल डाल
आजू बाजू मत देख, I love you [A7बोल डाल
नई तो पछताएगी, कंवारी रह जाएगी
नई तो पछताएगी, कंवारी रह जाएगी
बात ज़रा इसकी अपने भेजे में डाल
शरमाना छोड़ डाल, राज़ दिल का खोल डाल
आजू बाजू मत देख, I love you [A7बोल डाल
ओ जाने दे जाने दे, थोड़ी हवा आने दे
ओ जाने दे जाने दे, थोड़ी हवा आने दे
आए आज तेरी बात ज़रा दिल से निकाल
शरमाना छोड़ डाल, राज़ दिल का खोल डाल
आजू बाजू मत देख, I love बोल डाल
भाई ये मुखड़ा complete हुआ की नै value ज नै मिल रही है
अरे मोनू, लड़की लोग का नाटक तेरे को क्या मालूम
बोहुत पापद बेलने पड़ते है यार
यह पापद का प्यार से क्या ताल्लुक यार
अरे कहावत है यार
अरे कहावत गयी तेल लेके यह तू क्या भाव खा रैली है
मैं पीछे आ रेला हूँ तू आगे जा रैली है
देख तेरा बोहुत हो गया बोहुत हो गया
चल अभी तू अपना कम कर कम कर माँ
माँ बोले तो मेरे होने वाले बच्चों की
हो जाने दे जाने दे, थोड़ी हवा आने दे
ओ जाने दे जाने दे, थोड़ी हवा आने दे
ना ना छोड़कर हाँ कर डाल
शरमाना छोड़ डाल, राज़ दिल का खोल डाल
आजू बाजू मत देख, I love you [A7बोल डाल
नई तो पछताएगी, कंवारी रह जाएगी
नई तो पछताएगी, कंवारी रह जाएगी
बात ज़रा इसकी अपने भेजे में डाल
शरमाना छोड़ डाल, राज़ दिल का खोल डाल
आजू बाजू मत देख, I love you [A7बोल डाल
भाई यह नई पट रैली अपनी तो हट रैली है
मोनू, भड़क मत भड़क मत वो पटरी पे आ रैली है
अरे कैईका यह मुंबई है मुंबई यहाँ सब कुछ fast है
वो बाजू वाले अप्पा को देख ना
आज मिले आज को रात कल मिले मंगलसूत्र
बोले तो दो दो बच्चे का बाप है बोलो
आय, काको मच मच कर रैली है
मा कसम अपनी भी थोड़ी सी हट रैली है
नाटक बातक छोड़ सीधा हन बोल दे बोल दे बोल दे बोल दे
I love you [A7I love you [A7मैं तेरी रानी राजा तू हो
I love you [A7I love you [A7मैं तेरी रानी राजा तू
I love you [A7I love you [A7मैं तेरी रानी राजा तू
अरे यह तो बोली बोली ज़रा तू भी बोल डाल
नई तो पछताएगा, कुँवारा रह जाएगा
नई तो पछताएगा, कुँवारा रह जाएगा
मोनू मैं तेरे को बोल ना था मैं के (समाज गया समाज गया)
Okay
शरमाना छोड़ डाल, राज़ दिल का खोल डाल
आजू बाजू मत देख, I love you [A7बोल डाल
शरमाना छोड़ डाल, राज़ दिल का खोल डाल
आजू बाजू मत देख, I love you [A7बोल डाल
आए भाई, आए तेरेको कैसे मालूम था के अपना काम पद जाए यार
अरे सीधी बात है ना मोनू हर गाने के finish में हसीना मान जाती है यार
आईला!
हसीना मान जाएगी, हसीना मान जाएगी
हसीना मान जाएगी, हसीना मान जाएगी
हसीना मान जाएगी, हसीना मान जाएगी
हसीना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký