Hamara Sajan Sang

अरे ओ सजनवा
हमरा साजन संग था वादा
हमरा साजन संग था वादा
हम ना बोलेंगे ज्यादा
वादा तोड़ना नही था पण तोड़ना पड़ा रे
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
हमरा साजन संग था वादा हम ना बोलेंगे ज्यादा
वादा तोड़ना नही था पण तोड़ना पड़ा रे
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
हमरा साजन संग था वादा

मैं हू चश्मे की शौक़ीन
ओ मैं हू चश्मे की शौक़ीन चश्मे रखती हू दो तीन
चश्मा पहन के ये दुनिया लगती है कितनी रंगीन
ये चश्मा है बड़ा हसीन दे दो या मैं लूँगी छीन
ये मूह खोलना नही था पण खोलना पड़ा रे
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
हमरा साजन संग था वादा हम ना बोलेंगे ज्यादा

नाम को मैं कहती हू name
हा नाम को मैं कहती हू name मैं हू हिन्दुस्तानी मेम
खेले आँख मिचोली game साजन से कर बैठी प्रेम
मूह पे आ गयी दिल की बात सच्ची बात मे कैसी shame
मन्ने डोलना नही था पर डोलना पड़ा रे
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
हमरा साजन संग था वादा हम ना बोलेंगे ज्यादा

गांव मे था बड़ा आनंद
हा गांव मे था बड़ा आनंद शहरो मे सबके मूह बंद
खुलकर हंसते भी नही लोग जैसे खाई हो सौगंध
शहरी बाबू शहर तेरा हमका आया नही पसंद
ऐसा सोचना नही था पण सोचना पड़ा रे
मैने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
मैने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
हमरा साजन संग था वादा हम ना बोलेंगे ज्यादा
वादा तोड़ना नही था पण तोड़ना पड़ा रे
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
मन्ने बोलना नही था पण बोलना पड़ा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE