Ae Mere Deewane Dil

औ औ औ औ

आज मोहब्बत देगी इम्तिहान भी
दिल ही नही हम दे सकते है जान भी

ए मेरे दीवाने दिल
ए मेरे दीवाने दिल
कुर्बान तेरे हो जाउंगी
जब तक घुंघरू टूट ना जाए
नाचूंगी मैं गाऊँगी
जब तक घुंघरू टूट ना जाए
नाचूंगी मैं गाऊँगी

मेरे साथ हुए है धोके
मेरे साथ हुए है धोके
आज ना कोई मुझको रोके
आँसू मेरे काम ना आए
आँसू मेरे काम ना आए
देख लिया मैने रो रो के
आज कलेजा चियर के अपना
अपने जखम बिछाऊँगी
जब तक घुंघरू टूट ना जाए
नचूंगी मैं गाऊँगी
जब तक घुंघरू टूट ना जाए
नचूंगी मैं गाऊँगी

किस्मत मेरे साथ नही है
मेरे बस की बात नही है
कितनी भी कमजोर सही पर
बुजदिल औरत जात नही है
कितनी भी कमजोर सही पर
बुजदिल औरत जात नही है
एक अकेली आज मैं सारी
दुनिया से तकराऊँगी
जब तक घुंघरू टूट ना जाए
नचूंगी मैं गाऊँगी
जब तक घुंघरू टूट ना जाए
जब तक घुंघरू टूट ना जाए
जब तक घुंघरू टूट ना जाए
टूट ना जाए
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP