काजल ने का क्या दाग लगाया पायल ने इल्ज़ाम दिया
चराहे पे चुनरी गिरी तो हुँने कलेजा थाम लिया
घूँघट उठाके सारे आम
घूँघट उठाके सारे आम
मुझको इन्ही लोगो ने किया बदनाम
हो इन्ही लोगो ने किया बदनाम
ये तो इनकी नज़र का है काम
शहर में मेरा नाम बहोत बदनाम
हो मेरा नाम बहोत बदनाम
बाली उमर ने ज़ुल्म किया
जाने क्या क्या सोच लिया
बाली उमर ने ज़ुल्म किया
जाने क्या क्या सोच लिया
नातनी जब नीलम हुई
शीशे में चेहरा ना देखा गया
घुंघरू पहनाके मेरे यार
हाए राम घुंघरू पहनाके मेरे यार
मुझको इन्ही लोगो ने किया बदनाम
जबसे उमर इल्ज़ाम हुई
सुबह हुई ना शाम हुई
जबसे उमर इल्ज़ाम हुई
सुबह हुई ना शाम हुई
इनका तमाशा एक घड़ी
अपनी उमर नाकाम हुई
रतिया जगाके बिना काम
रतिया जगाके बिना काम
मुझको इन्ही लोगो ने किया बदनाम
दिल का धड़कना खूब रहा
टपक टपककर खून बहा
दिल का धड़कना खूब रहा
टपक टपककर खून बहा
लोगो ने अपने जाम भरे और नशा हर रोज किया
साकी बनाके सुबह शाम
साकी बनाके सुबह शाम
मुझको इन्ही लोगो ने किया बदनाम
घूँघट उठाके सारे आम
मुझको इन्ही लोगो ने किया बदनाम
इन्ही लोगो ने किया बदनाम
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup