Aasman Se Ek Sitara

हो आस्मा से एक सितारा इस ज़मी पे आ गया
जिसने देखा उसके दिल मे एक जादू छा गया

हो एक जवानी दूजा नाहकरे उसपे कातिल है अदा
कौन काफ़िर है जो तुझपे दिल से ना होगा फिदा
हे हे हाए ये क्या हो गया ये सितम क्या हो गया
हाए ये क्या हो गया ये सितम क्या हो गया
देखते ही रह गये हम दिल हमारा खो गया
हो ललललललला

ह तू भी यारा कम नही है तुझको अपना क्या पता
मुस्कुरके लूट लेना सीखा किनसे ये बता
हो आँखो आँखो मे ना जाने तूने ये क्या कह दिया
मीठा मीठा दर्द दिल मे उठ रहा है प्यार का
हे हे हाए ये क्या हो गया ये सितम क्या हो गया
हाए ये क्या हो गया ये सितम क्या हो गया
देखते ही रह गये हम दिल हमारा खो गया
ललललललला

होते होते हो रहा है इस तरह कम फासला
जैसे हमने ख्वाब मे ही कर लिया हो फासला

जिसको नज़रे ढूँढती तिव ओ आख़िर आज मिल गया
अब छुपाने से भला क्या राज़ अपना खुल गया
हे हे हे हाए ये क्या हो गया ये सितम क्या हो गया
हो हाए ये क्या हो गया ये सितम क्या हो गया
देखते ही रह गये हम दिल हमारा खो गया
लललललहाहाललाललल
ललललललला(ललललललला)
ललललललला(ललललललला)
ललललललला(ललललललला)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP