रातों को चोरी चोरी
बोले मोरा कंगना
रातों को चोरी चोरी
बोले मोरा कंगना
अबके जो बर्खा आयी
आयेंगे सजना
रातों को चोरी चोरी
बोले मोरा कंगना
अबके जो बर्खा आयी
आयेंगे सजना
रातों को चोरी चोरी
बोले मोरा कंगना
कैसी अनोखी प्यारी होंगी वो रातें
जब के पिया से होंगे मनवा की बातें
कैसी अनोखी प्यारी होंगी वो रातें
जब के पिया से होंगे मनवा की बातें
दो चाँद चमकेंगे मोरि अटरिया
दो चाँद चमकेंगे मोरि अटरिया
एक तो गगन में होगा
दूजा मोरे अंगना
रातों को चोरी चोरी
बोले मोरा कंगना
अबके जो बर्खा आयी
आयेंगे सजना
रातों को चोरी चोरी
बोले मोरा कंगना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký